Rashmika ने Vijay deverakonda को बताया अपना बड़ा सपोर्टर

By Editorji News Desk
Published on | Feb 01, 2024

रश्मिका रिलेशनशिप में?

रश्मिका का नाम कई बार एक्टर विजय देवरकोंडा से जोड़ा गया है. कई बार दोनों को साथ भी देखा गया है. लेकिन रिलेशनशिप की खबरों पर दोनों ने कुछ नही बोला हैं.

Image Credit: Instagram

रश्मिका ने की तारीफ

रश्मिका ने हाल ही में वी आर युवा को इंटरव्यू देते हुए कहा कि विजय उनकी जिंदगी के सबसे बड़े सपोर्टर है.

Image Credit: Instagram

प्यार का नाम 'विजु'

रश्मिका ने आगे कहा कि विजु और मैं साथ बडे़ हुए है, तो मैं अपनी जिंदगी में जो करती हूं, उनकी सलाह लेती हूं.

Image Credit: Instagram

आसानी से 'हां' नहीं करते

रश्मिका ने ये भी बताया कि वह आसानी से हर चीज में हां नही करते, हमेशा प्वॉइंट पर बात करते और सोच-समझ कर फैसला लेते हैं.

Image Credit: Instagram

बहुत इज्जत करती हूं

रश्मिका ने विजय के बारे में कहा कि उन्होंने पर्सनली मुझे बहुत सपोर्ट किया है, वह ऐसे शख्स है, जिनकी मैं बहुत इज्जत करती हूं.

Image Credit: Instagram

विजय के लिए उमड़ा प्यार

'एनिमल' का इंटरव्यू देते समय भी एक्ट्रेस ने विजय की तारीफ करते हुए उनको अपना सबसे खास दोस्त बताया था.

Image Credit: Instagram