रश्मिका का नाम कई बार एक्टर विजय देवरकोंडा से जोड़ा गया है. कई बार दोनों को साथ भी देखा गया है. लेकिन रिलेशनशिप की खबरों पर दोनों ने कुछ नही बोला हैं.
रश्मिका ने हाल ही में वी आर युवा को इंटरव्यू देते हुए कहा कि विजय उनकी जिंदगी के सबसे बड़े सपोर्टर है.
रश्मिका ने आगे कहा कि विजु और मैं साथ बडे़ हुए है, तो मैं अपनी जिंदगी में जो करती हूं, उनकी सलाह लेती हूं.
रश्मिका ने ये भी बताया कि वह आसानी से हर चीज में हां नही करते, हमेशा प्वॉइंट पर बात करते और सोच-समझ कर फैसला लेते हैं.
रश्मिका ने विजय के बारे में कहा कि उन्होंने पर्सनली मुझे बहुत सपोर्ट किया है, वह ऐसे शख्स है, जिनकी मैं बहुत इज्जत करती हूं.
'एनिमल' का इंटरव्यू देते समय भी एक्ट्रेस ने विजय की तारीफ करते हुए उनको अपना सबसे खास दोस्त बताया था.