साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म 'एनिमल' के बाद बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस हो गई हैं. एक्ट्रेस को लेकर खबर थी कि उन्होंने फीस बढ़ा ली है.
'एनिमल' फिल्म के बाद रश्मिका की फैन फॉलोविंग तेजी से बढ़ी है. उनके रोल को लोगों ने खूब पसंद किया.
रश्मिका के बारे में अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने एनिमल के बाद से अपनी फीस बढ़ा ली है. अब उनकी फीस 4 से साढ़े 4 करोड़ रुपये हो गई है.
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा, ये खबरें सुनकर मुझे हैरानी होती है. मुझे लगता है कि मुझे इस (फीस बढ़ाने) पर विचार करना चाहिए.
बता दें कि फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका ने गीतांजलि का किरदार निभाया है. इस फिल्म को काफी सक्सेस मिली है.