रश्मिका मंदाना का आज यानी 5 अप्रैल को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को खूब बधाइयां मिल रही हैं.
एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' से एक्ट्रेस का फर्स्टलुक पोस्टर शेयर किया गया है.
'पुष्पा 2' के अलावा फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' के मेकर्स ने भी उनके बर्थडे के मौके पर फिल्म से एक्ट्रेस का लुक शेयर किया है.
ये तो हैं वो फिल्में रश्मिका कर रही हैं. आइये आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्हे रश्मिका ने ठुकरा दिया. इसमें भंसाली की फिल्म भी शामिल है.
रिपोर्ट की मानें तो 2021 में आई इस फिल्म में डायरेक्टर लोकेश कनराज रश्मिका को लेना चाहते थे. लेकिन बिजी होने की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर सकीं.
मृणाल ठाकुर से पहले ये फिल्म रश्मिका को ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया था कि वो इस फिल्म के लिए फिट नहीं हैं.
रिपोर्ट की मानें तो 'किरिक' के हिंदी रीमेक के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था.पर उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि वो रीमेक नहीं करना चाहती है.
राम चरण और कियारा स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के लिए पहले रश्मिका को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया.
खबरों की मानें तो भंसाली के दिमाग में एक प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसे वो रश्मिका-रणदीप के साथ बनाना चाह रहे थे. लेकिन एक्ट्रेस ने इंकार कर दिया.