Raksha Bandhan 2023: बॉलीवुड के मशहूर भाई-बहन की जोड़ी

By Editorji News Desk
Published on | Aug 31, 2023

बॉन्डिंग के चर्चे

बॉलीवुड के कई ऐसे भाई- बहनों की जोड़ी है जो काफी फेमस हैं. इनकी बॉन्डिंग के चर्चे भी रहते हैं. ऐसी ही कुछ भाई-बहन की जोड़ी के बारे में आपको बताते हैं.

Image Credit: bachchan

सारा और इब्राहिम की

इन दोनों बहन भाई की बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद आती है. दोनों अक्सर साथ में छुट्टियां मनाते, वर्कआउट करते और मस्ती करते हुए दिखते है.

Image Credit: saraalikhan95

सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर

हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने अपनी बहनों सोनम और रिया के नाम का टैटू बनवाया हुआ था. इनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है

Image Credit: sonamkapoor

हुमा कुरेशी और साकिब सलीम

दोनों अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. दोनों की नोक-झोक भी लोगों का काफी पंसद आती है. दोनों हॉरर मूवी दोबारा में एक साथ नजर आए थे.

Image Credit: iamhumaq

आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट

आलिया जहां एक्टिंग में नाम कमा रही हैं वहीं बहन शाहीन एक स्क्रिप्ट राइटर हैं और आलिया के प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन के साथ मिलकर काम करेंगी

Image Credit: aliaabhatt

अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा

जहां अनुष्का शर्मा ने अपनी हर फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर शोहरत हासिल की वहीं, उनके भाई कर्णेश ने उनके साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस बनाया.

Image Credit: kans26

सलमान खान, अलवीरा खान और अरपिता खानष्का शर्मा ने अपनी हर फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर शोहरत हासिल की वहीं, उनके भाई कर्णेश ने उनके साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस बनाया.

भाईजान अपनी बहनों से कितना प्यार करते हैं ये तो सभी लोग जानते हैं. उनकी इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर एक नजर डालेंगे तो अपको पता चलेगा कैसे सलमान हमेशा उनक

Image Credit: beingsalmankhan

अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा

श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन की जोड़ी भी बॉलीवुड की मशहूर भाई- बहन की जोड़ी में से एक है. कई मौकों पर दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग भी नजर आती है.

Image Credit: bachchanKalki Koechlin: कल्क