रागिनी ने अपने धर्म बदलने के मुद्दे पर मांगी माफी

By Editorji News Desk
Published on | May 04, 2024

कौन है रागिनी?

गोविंदा की भांजी रागिनी एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ससुराल गेंदा फूल समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.

Image Credit: Instagram

शादी में आई चर्चा में

रागिनी अपनी बहन आरती सिंह की शादी में लाइमलाइट में आई थी. उस शादी में रागिनी समेत करई स्टार्स ने खूब एन्जॉय किया.

Image Credit: Instagram

धर्म पर बवाल

हाल ही में रागिनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रागिनी ने ईसाई धर्म अपनाने का ऐलान किया था.

Image Credit: Instagram

ईसाई धर्म से खुश

एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा कि धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब से ईसाई परंपरा का पालन करेंगी.

Image Credit: Instagram

24 घंटों में पलटी बातों से

24 घंटे के बाद रागिनी का नया वीडियो सामने आया जिसमें रागिनी ने कहा कि आप सभी से अपनी पिछली रील के लिए माफी मांगती हूं.

Image Credit: Instagram

लौट आई हूं

रागिनी ने कहा कि मैं अपनी जड़ों का पालन करने के लिए लौट आई हूं. पिर से कट्टर हिंदू सनातनी का मार्ग अपना रही हूं.

Image Credit: Instagram

बैक हुआ अकाउंट

अब लोगों का कहना है कि चौकीदार बहादुर नाम के एक शख्स ने रागिनी का अकाउंट हैक कर लिया है. उनके धर्म परिवर्तन के पोस्ट को लोग फर्जी मान रहे हैं.

Image Credit: Instagram

सामने आने का इंतजार

वहीं सोशल मीडिया पर लोग रागिनी के सामने आकर इस मामले पर बोलने का इंतजार कर रहे है.

Image Credit: Instagram