गोविंदा की भांजी रागिनी एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ससुराल गेंदा फूल समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.
रागिनी अपनी बहन आरती सिंह की शादी में लाइमलाइट में आई थी. उस शादी में रागिनी समेत करई स्टार्स ने खूब एन्जॉय किया.
हाल ही में रागिनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रागिनी ने ईसाई धर्म अपनाने का ऐलान किया था.
एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा कि धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब से ईसाई परंपरा का पालन करेंगी.
24 घंटे के बाद रागिनी का नया वीडियो सामने आया जिसमें रागिनी ने कहा कि आप सभी से अपनी पिछली रील के लिए माफी मांगती हूं.
रागिनी ने कहा कि मैं अपनी जड़ों का पालन करने के लिए लौट आई हूं. पिर से कट्टर हिंदू सनातनी का मार्ग अपना रही हूं.
अब लोगों का कहना है कि चौकीदार बहादुर नाम के एक शख्स ने रागिनी का अकाउंट हैक कर लिया है. उनके धर्म परिवर्तन के पोस्ट को लोग फर्जी मान रहे हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर लोग रागिनी के सामने आकर इस मामले पर बोलने का इंतजार कर रहे है.