Parineeti Chopra ने पति Raghav Chadha संग ऐसे मनाया नए साल का जश्न

By Editorji News Desk
Published on | Jan 01, 2024

Your browser does not support HTML5 video.

शादी के बाद पहला New Year

परिणीति चोपड़ा शादी ने बाद पति राघव संग अपना पहला न्यू ईयर मना रही हैं.परिणीति और राघव चड्ढा ने एक साथ नए साल का स्वगात किया.

Video Credit: Instagram

परिणीति ने शेयर कीं तस्वीरें

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें परिणीति ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने हसबैंड के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

Image Credit: Instagram

लंदन में मना रही हैं वेकेशन

दरअसल, इन दिनों परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा संग लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. यहां से कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं.

Image Credit: Instagram

परणीति के भाई भी आए नजर

कपल के पहले न्यू ईयर के जश्न में परिणीति चोपड़ा के भाई ने भी उन्हें ज्वाइन किया.एक तस्वीर में तीनों एक साथ मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं.

Image Credit: Instagram

'हैपी न्यू ईयर'

तस्वीरें शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा कि 'मेरे प्यारे और खास लोगों के साथ मैंने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. आप कभी को हैपी न्यू ईयर..'

Image Credit: Instagram

सितंबर 2023 में की थी शादी

परिणीति और राघव 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे.

Image Credit: Instagram

फिल्म 'चमकिला' में आएंगी नजर

परिणीति अपनी अपकमिंग फिल्म 'चमकीला' में वयस्त हैं. जिसमें वे दिलजीत दोसांझ के साथ लीड रोल में हैं, फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं.

Image Credit: Instagram