पकंज उधास के सबसे फेसम गाने, सुनकर आपका भी दिल आएगा भर

By Editorji News Desk
Published on | Feb 26, 2024

पकंज उधास के फेमस गानें

पकंज उधास गजल गायक और प्ले बैक सिंगर थे. 73 साल की उम्र में उनकी डेथ हो गई है. चलिए जानते हैं उनके कुछ सबसे फेमस गानों के बारे में.

आहिस्ता

'आहिस्ता' गाना बेहद प्यारा है. इस गाने में समीरा रेड्डी ने लीड रोल निभाया था.

चिठ्ठी आई है

भला 1993 में 'चिट्ठी आई है' गाने को कोई कैसे भूल सकता है? यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.

ना कजरे की धार

आज भी लोग अपने महबूब की तारीफ करने के लिए पकंज उधास का 'ना कजरे की धार' गाना गाते हैं. यह गाना 1994 में आई फिल्म मोहरा का है.

जीयें तो जीयें कैसे

1991 में आई फिल्म 'साजन' का 'जीये तो जीयें कैसे' गाना आज भी लोगों को बेहद पसंद है.

चांदी जैसा रंग है तेरा

'चांदी जैसा रंग है तेरा' फिल्म मकसद का गाना है, जिसे पकंज उधास ने गाया है.

आज फिर तुम पे

'आज फिर तुम पे' 2019 में फिल्म दयावान का है, जिसे आवाज दी थी पकंज उधास ने.