पहली तस्वीर में देखा जा सकता है माहिरा पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ पोज़ दे रही हैं.
दूसरी तस्वीर में माहिरा झूले पर बैठी काफी खुश लग रही हैं. इस रैंडम क्लिक तस्वीर में माहिरा अपने बालों को पीछे करती दिखाई दे रही हैं.
तीसरी तस्वीर में माहिरा का साइड पोज़ नजर आ रहा है. जिसमें एक्ट्रेस अपनी बालों की चोटी बनवा रही हैं, लेकिन ध्यान उनका कहीं और है.
इस तस्वीर में माहिरा अपनी दोस्त के साथ समाइलिंग पोज़ दे रही हैं. वहीं उन्होंने अपनी मेहंदी को बेहद करीब से दिखाया है.
बता दें, हाल ही में माहिरा ने बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी की हैं. एक्ट्रेस को भारत से भी खूब बधाइयां मिली थी.