पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने दिखाई अपनी मेहंदी की झलक

By Editorji News Desk
Published on | Oct 12, 2023

दोस्तों के साथ दिया पोज़

पहली तस्वीर में देखा जा सकता है माहिरा पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ पोज़ दे रही हैं.

Image Credit: Instagram

सोलो पोज़

दूसरी तस्वीर में माहिरा झूले पर बैठी काफी खुश लग रही हैं. इस रैंडम क्लिक तस्वीर में माहिरा अपने बालों को पीछे करती दिखाई दे रही हैं.

Image Credit: Instagram

माहिरा का साइड पोज़

तीसरी तस्वीर में माहिरा का साइड पोज़ नजर आ रहा है. जिसमें एक्ट्रेस अपनी बालों की चोटी बनवा रही हैं, लेकिन ध्यान उनका कहीं और है.

Image Credit: Instagram

करीब से दिखाई मेहंदी

इस तस्वीर में माहिरा अपनी दोस्त के साथ समाइलिंग पोज़ दे रही हैं. वहीं उन्होंने अपनी मेहंदी को बेहद करीब से दिखाया है.

Image Credit: Instagram

हाल ही में हुई है शादी

बता दें, हाल ही में माहिरा ने बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी की हैं. एक्ट्रेस को भारत से भी खूब बधाइयां मिली थी.

Image Credit: Instagram Read More