OTT Releases This Week: 'लापता लेडीज' से लेकर ये फिल्में देंगी दस्तक

By Editorji News Desk
Published on | Apr 26, 2024

लापता लेडीज़ - नेटफ्लिक्स

लापता लेडीज़ दो न्यूली वेडिंग लेडी के बिछड़ने की कहानी है. फिल्म का प्रीमियर 26 अप्रैल से नेटफ्लिक्स हो रहा है.

टिल्लू स्क्वायर - नेटफ्लिक्स

सिद्धू जोनलगड्डा और अनुपमा परमेश्वरन की रोमांटिक-क्राइम टिल्लू स्क्वायर का प्रीमियर 26 अप्रैल से नेटफ्लिक्स हो रहा है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो - नेटफ्लिक्स

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गेस्ट बनकर आए आमिर खान का एपिसोड नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

क्रैक - डिज़्नी+हॉटस्टार

क्रैक में मुंबई की झुग्गियों की कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक आदमी गेम की दुनिया में जाता है. इसका प्रीमियर 26 अप्रैल से नेटफ्लिक्स हो रहा है.

रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्‍ड- जियोसिनेमा

25 अप्रैल से स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में लारा दत्ता और जिमी शेरगिल खुफिया अधिकारियों की भूमिका निभाते हैं.