OTT releases this week: मार्च में ओटीटी पर ये फिल्में देंगी दस्तक

By Editorji News Desk
Published on | Mar 05, 2024

महारानी सीजन 3 (7 मार्च)

हुमा कुरैशी स्टारर सीरीज 'महारानी सीजन 3' 7 मार्च को सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी. ये शो आने से पहले ही चर्चा में हैं.

Image Credit: IMDb

मेरी क्रिसमस ( 8 मार्च)

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर 'मेरी क्रिसमस' 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. श्रीराम राघवन निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म है.

Image Credit: IMDb

शोटाइम (8 मार्च)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 मार्च को ड्रामा सीरीज शोटाइम रिलीज हो रही है. सीरीज में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह, मौनी रॉय लीड रोल में हैं.

Image Credit: IMDb

लाल सलाम ( 8 मार्च)

रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म लाल सलाम 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म का लोग बेसब्री से ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे.

Image Credit: IMDb

हनुमान (8 मार्च )

तेलुगु फिल्म 'हनुमान' 8 मार्च को जी5 पर स्ट्रीम की जाने वाली है. यह सुपरहीरो फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में भरपूर प्यार मिला था.

Image Credit: IMDb

लवर (8 मार्च)

तमिल फिल्म 'लवर' 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में के मणिकंदन और श्रीगौरी प्रिया रेड्डी लीड रोल में है.

Image Credit: IMDb

यात्रा 2 (8 मार्च)

मलयालम फिल्म 'यात्रा 2' 8 मार्च को प्राइम वीडियो स्ट्रीम होगी. इसकी कहानी आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत वाई एस चंद्रशेखर रेड्डी पर आधारित है.

Image Credit: IMDb