OTT DEBUT: 2024 में ये बड़े सितारें करने जा रहे हैं ओटीटी डेब्यू

By Editorji News Desk
Published on | Jan 04, 2024

सारा अली खान (ऐ वतन मेरे वतन)

'ऐ वतन मेरे वतन' के जरिए सारा अली खान अपना पहला ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Image Credit: IMDb

शिल्पा शेट्टी (द पुलिस फोर्स)

'द पुलिस फोर्स' के जरिए शिल्पा शेट्टी पुलिस बनकर पहली बार ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं, जो 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.

Image Credit: IMDb

विवेक ओबेरॉय (द पुलिस फोर्स)

'द पुलिस फोर्स' से विवेक ओबेरॉय भी ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. ये पहली बार है जब एक्टर ओटीटी पर बवाल करेंगे.

Image Credit: IMDb

सिद्धार्थ मल्होत्रा (द पुलिस फोर्स)

सिद्धार्थ मल्होत्रा भी 'द पुलिस फोर्स' का हिस्सा होंगे. वो इसके जरिए अपना पहला ओटीटी डेब्यू करेंगे.

Image Credit: IMDb

वाणी कपूर (मंडाला मर्ड्स)

वाणी कपूर जल्द ही 'मंडाला मर्ड्स' से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं. ये शो यशराज फिल्म्स के तले बन रहा है.

Image Credit: IMDb

उर्मिला मातोंडकर (तिवारी)

उर्मिला मातोंडकर वेब सीरीज 'तिवारी' से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. इसे सौरभ वर्मा ने डायरेक्‍ट किया है.

Image Credit: IMDb

ऋचा चड्ढा (हीरामंडी)

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से ऋचा चड्ढा ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. इसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया है.

Image Credit: IMDb

वरुण धवन (सिटाडेल इंडिया)

वरुण धवन वेब सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' से अपना पहला सीरिज डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ सामंथा रूथ प्रभु भी हैं.

Image Credit: IMDb