'ऐ वतन मेरे वतन' के जरिए सारा अली खान अपना पहला ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
'द पुलिस फोर्स' के जरिए शिल्पा शेट्टी पुलिस बनकर पहली बार ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं, जो 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.
'द पुलिस फोर्स' से विवेक ओबेरॉय भी ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. ये पहली बार है जब एक्टर ओटीटी पर बवाल करेंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी 'द पुलिस फोर्स' का हिस्सा होंगे. वो इसके जरिए अपना पहला ओटीटी डेब्यू करेंगे.
वाणी कपूर जल्द ही 'मंडाला मर्ड्स' से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं. ये शो यशराज फिल्म्स के तले बन रहा है.
उर्मिला मातोंडकर वेब सीरीज 'तिवारी' से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. इसे सौरभ वर्मा ने डायरेक्ट किया है.
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से ऋचा चड्ढा ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. इसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया है.
वरुण धवन वेब सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' से अपना पहला सीरिज डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ सामंथा रूथ प्रभु भी हैं.