अनुष्का नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थी सलमान खान की 'सुल्तान' की पहली पसंद

By Editorji News Desk
Published on | Feb 22, 2024

दर्शकों ने 'सुल्तान'को दिया था प्यार

2016 में आई सलमान खान और अनुष्का शर्मा की 'सुल्तान' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाए थे.

Image Credit: IMDb

अनुष्का नहीं थी 'सुल्तान' की पहली पसंद

'सुल्तान' के लिए पहले अनुष्का को लीड एक्ट्रेस के तौर पर नहीं लिया गया था. हालांकि फिर सलमान को लगा कि अनुष्का इस रोल में ज्यादा फिट बैठेंगी.

Image Credit: IMDb

मृणाल ठाकुर 'सुल्तान' की पहली पसंद

'बिग बॉस 15' में सलमान ने बताया था कि सुल्तान की असली स्टार मृणाल ठाकुर ही थी, लेकिन वह उस वक्त पहलवान की तरह नहीं दिखती थी.

Image Credit: mrunalthakur

काफी कम था मृणाल ठाकुर का वजन

शो में मृणाल ने कहा कि, 'मैं आपको बता दूं कि शाहिद, मैंने उस समय बहुत ज्यादा वजन घटा लिया था.'

Image Credit: mrunalthakur

'सुल्तान' ने की थी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई

'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और दुनिया भर में 607.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अली अब्बास जफर ने फिल्म को निर्देशित किया था.

Image Credit: IMDb