'कुबूल है', 'इश्कबाज' और 'नागिन' जैसे टीवी ,सीरियल्स से फेम पाने वाली एक्ट्रेस सुरभि को लेकर गुड न्यूज सामने आई हैं. वह जल्द शादी करने वाली हैं.
सुरभि लंबे समय से अपने ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब खबर हैं कि वह जल्द ही दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मार्च में शादी करने वाले हैं. शादी का वेन्यू अभी सामने नही आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि के परिवार वाले इस शादी के लिए काफी खुश और एक्साइटेड हैं. कपल 13 साल से रिलेशनशिप में हैं.
करण शर्मा बिजनेसमैन है और Heavens Abode फाउंडेशन नाम की NGO के फाउंडर हैं, जो स्ट्रीट डॉग्स के लिए काम करता है.
33 साल की एक्ट्रेस सुरभि फिलहाल में रोमांटिक कॉमेडी टेलीविजन शो शेरदिल शेरगिल में एक युवा और स्वतंत्र मां की भूमिका निभा रही हैं.