'Naagin' एक्ट्रेस Surbhi Chandna शादी के लिए तैयार

By Editorji News Desk
Published on | Jan 03, 2024

सुरभि के फैंस खुश

'कुबूल है', 'इश्कबाज' और 'नागिन' जैसे टीवी ,सीरियल्स से फेम पाने वाली एक्ट्रेस सुरभि को लेकर गुड न्यूज सामने आई हैं. वह जल्द शादी करने वाली हैं.

Image Credit: Instagram

सुरभि बनेंगी दुल्हनियां

सुरभि लंबे समय से अपने ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब खबर हैं कि वह जल्द ही दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं.

Image Credit: Instagram

कब करेंगी शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मार्च में शादी करने वाले हैं. शादी का वेन्यू अभी सामने नही आया है.

Image Credit: Instagram

शादी से परिवार खुश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि के परिवार वाले इस शादी के लिए काफी खुश और एक्साइटेड हैं. कपल 13 साल से रिलेशनशिप में हैं.

Image Credit: Instagram

कौन हैं करण शर्मा?

करण शर्मा बिजनेसमैन है और Heavens Abode फाउंडेशन नाम की NGO के फाउंडर हैं, जो स्ट्रीट डॉग्स के लिए काम करता है.

Image Credit: Instagram

कहां बिजी हैं सुरभि?

33 साल की एक्ट्रेस सुरभि फिलहाल में रोमांटिक कॉमेडी टेलीविजन शो शेरदिल शेरगिल में एक युवा और स्वतंत्र मां की भूमिका निभा रही हैं.

Image Credit: Instagram