रुबीना और अभिनव की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. बता दें कि कपल के घर पर किलकारियां गूंजने वाली है.
ये क्यूट जोड़ी लोगों को कापी पसंद आती है. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. राहुल हाल ही में पिता बने हैं.
रवि और सरगुन लोगों को क्यूट करल्स में से एक लगता है. दोनों को एक साथ देख कर फैंस काफी खुश होते हैं.
इस क्यूट कपल की साथ वाली फोटो अक्सर वायरल हो जाती है. दोनों एक साथ बहुत प्यारे लगते हैं.
गुरमीत और देबिना की जोड़ी खूब सुर्खियों में रहती है, इस कपल की दो बेटियां भी हैं.