मार्च 2024 में रिलीज होने वाली फिल्में, एंटरटेनमेंट से भरपूर महीना

By Editorji News Desk
Published on | Mar 01, 2024

लापता लेडी (1 मार्च)

आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव की फिल्म 'लापता लेडी' 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म दो दुल्हनों की ककहानी है.

योद्धा (15 मार्च)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सिद्धार्थ आतंकवादियों से लड़ते हुए दिखेंगे.

द क्रू (29 मार्च)

करीना कपूर, रिया कपूर और एकता कपूर की फिल्म 'द क्रू' में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ हैं. फिल्म में कपिल शर्मा भी कैमियो रोल में नजर आएंगे.

बस्तर- द नक्सल स्टोरी (15 मार्च)

फिल्म में अदा शर्मा ने आईपीएस नीरजा माधवन की भूमिका निभाई है, जिसे सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल अमृतलाल शाह ने इसे प्रोड्यूस किया है.

शैतान (8 मार्च)

अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर शैतान 8 मार्च को रिलीज होगी. ये एक हॉरर फिल्म है, जिसे विकास बहल ने निर्देशित किया है.

स्वातंत्र्य वीर सावरकर(22 मार्च)

हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर की बायोपिक 22 मार्च को हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रणदीप हुडा, सावरकर के रोल में दिखेंगे.

दो और दो प्यार (29 मार्च)

विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज, सेंथिल राममूर्ति और प्रतीक गांधी स्टारर यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कागज़ 2 (1 मार्च)

अनुपम खेर, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता, स्मृति कालरा, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक और अनंत देसाई फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

मर्डर मुबारक (15 मार्च)

पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में संजय कपूर और डिंपल कपाड़िया भी हैं.