Movie In January 2024: साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस इन फिल्मों का जलवा

By Editorji News Desk
Published on | Jan 02, 2024

'तौबा तेरा जलवा' (5 January)

'गदर 2' से अपने धमाकेदार वापसी के बाद अमीषा पटेल 'तौबा तेरा जलवा' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म 5 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Image Credit: IMDb

'द डिप्लोमैट' (11 January)

जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है. सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म में जॉन एक भारतीय राजनयिक की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Image Credit: IMDb

'मैरी क्रिसमस' (12 January)

कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म पहले पिछले साल दिसम्बर में ही आने वाली थी.

Image Credit: IMDb

'हनुमान' (12 January)

यह माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसे प्रशांत वर्मा ने निर्देशित किया है. फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर और वारालक्ष्मी शरतकुमार लीड रोल्स में हैं.

Image Credit: IMDb

'मैं अटल हूं' (19 January)

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी 2014 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे.

Image Credit: IMDb

'रुस्लान' (12 January)

आयुष शर्मा, जगपति बाबू और विद्या मालवदे स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रुस्लान' 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Image Credit: IMDb

'फाइटर' (25 January)

जनवरी की सबसे बड़ी रिलीज 'फाइटर' है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.

Image Credit: IMDb

'कैप्टन मिलर' (January)

धनुष की तमिल फिल्म इस महीने की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है. फिल्म में शिवा राजकुमार भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Image Credit: IMDb