बॉलीवुड एक्ट्रेस मौका पाते ही कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन और आदियोगी के दर्शन करने चली जाती हैं. एक बार फिर मौनी शषिव भक्ति में लीन नजर आईं.
मौनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि तुम ही मेरे आदि, तुम ही मेरे अनंत हो. इससे पहले भी मौनी कोयंबटूर दर्शन करने जा चुकी हैं.
मौनी ने पहेल आदियोगी के दर्शन किए फिर सदगुरु के आश्रम ईशा फाउंडेशन पहुंची और भक्ति में लीन नजर आईं.
पिंक कलर के सलवार सूट में मौनी सिंपल-सी भक्ति भाव में नजर आई, वहां पर एक्ट्रेस ने विधि-विधान से पूजा भी की.
मौनी ने सदगुरु के आश्रम में भ्रमण किया फिर गर्भगृह में स्थित शिंवलिंग के दर्शन कर ध्यान किया.
मौनी ने अपने कैप्शन में ये भी लिखा कि हर बार की तरह शानदार अनुभव रहा, आश्रम जाना बहुत अच्छा लगता है, आनंद मिलता है.
मौनी ने आश्रम के बारे में आगे लिखा कि यह मेरा सुरक्षित स्थान है, जब वहां रहती हूं,जो आनंद मिलता है, वो शब्दों में बयां नही कर सकती.