Mouni Roy आदियोगी दर्शन करने पहुंची कोयंबटूर

By Editorji News Desk
Published on | Feb 04, 2024

मौनी ने किए शिवलिंग के दर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौका पाते ही कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन और आदियोगी के दर्शन करने चली जाती हैं. एक बार फिर मौनी शषिव भक्ति में लीन नजर आईं.

Image Credit: Instagram

तुम ही मेरे आदि, तुम ही मेरे अनंत

मौनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि तुम ही मेरे आदि, तुम ही मेरे अनंत हो. इससे पहले भी मौनी कोयंबटूर दर्शन करने जा चुकी हैं.

Image Credit: Instagram

तस्वीरों में दिखी भक्ति

मौनी ने पहेल आदियोगी के दर्शन किए फिर सदगुरु के आश्रम ईशा फाउंडेशन पहुंची और भक्ति में लीन नजर आईं.

Image Credit: Instagram

एथनिक ड्रेस की कैरी

पिंक कलर के सलवार सूट में मौनी सिंपल-सी भक्ति भाव में नजर आई, वहां पर एक्ट्रेस ने विधि-विधान से पूजा भी की.

Image Credit: Instagram

मौनी ने किया ध्यान

मौनी ने सदगुरु के आश्रम में भ्रमण किया फिर गर्भगृह में स्थित शिंवलिंग के दर्शन कर ध्यान किया.

Image Credit: Instagram

मुझे आनंद मिलता है

मौनी ने अपने कैप्शन में ये भी लिखा कि हर बार की तरह शानदार अनुभव रहा, आश्रम जाना बहुत अच्छा लगता है, आनंद मिलता है.

Image Credit: Instagram

यह मेरा सुरक्षित स्थान है

मौनी ने आश्रम के बारे में आगे लिखा कि यह मेरा सुरक्षित स्थान है, जब वहां रहती हूं,जो आनंद मिलता है, वो शब्दों में बयां नही कर सकती.

Image Credit: Instagram