Manoj Bajpayee Birthday: OTT पर धमाल मचा चुकी मनोज की ये फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Apr 23, 2024

मनोज का बर्थडे

मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल को अपना 55वां बर्थडे मना रहे है. आज के समय में मनोज जबरदस्त एक्टर्स में से एक माने जाते है. जानिए मनोज की जबरदस्त OTT फिल्में.

Image Credit: IMDb

गुलमोहर

टॉप क्लास ड्रामा फिल्म 'गुलमोहर' है, जो एक निराश पिता, देखभाल करने वाले पति और गलत समझे जाने वाले बेटे की जटिलताओं को दिखाता है.

Image Credit: IMDb

साइलेंस 2

यह क्राइम थ्रिलर सीरिज हमारे आसपास हो रही बहुत सी ऐसी चीजों पर प्रकाश डालती है. इसमें मनोज ने एसीपी अविनाश वर्मा का रोल निभाया है.

Image Credit: IMDb

जोरम

'जोरम' सर्वाइकल थ्रिलर स्टोरी है, जिसमें मनोज बाजपेयी ने बिहार के रहने वाले एक ऐसे शख्स का रोल निभाया है, जो बच्ची को बचाने के लिए दिन रात एक कर देता.

Image Credit: IMDb

सिर्फ एक बंदा काफी है

असली घटनाओं से प्रेरित 'सिर्फ एक बंदा काफी है' न्याय, साहस और सच्चाई को उजागर करने की खोज की कहानी है.

Image Credit: IMDb

द फैमिली मैन

इसकी तीनों सीरीज ओटीटी की हिट लिस्ट में हैं. ये कहानी है नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाले एक्शन मैन श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की.

Image Credit: IMDb