ये गाना आज भई लोगों की पहली पसंद है हाल ही में मलइका ने बताया था कि जब उन्हें पता चला कि इसकी शूटिंग ट्रेन पर होगी तो उन्होंने मना कर दिया था.
2002 में आई इस एक्शन मूवी में मलाइका लिसा के किरदार में थी. गाने में उन्होंने पॉल डांस से सभी को हैरान कर दिया था.
जबरदस्त डांस सॉन्ग ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया. आज भी लोगों के पसंदीदा गानों में से ये एक है. गाने की लोकप्रियता आज भी कायम है.
मुन्नी से वो एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 2' में अनारकली बनीं. मजेदार गाने में उनके चेहरे के एक्सप्रेशन ने सबका दिल जीत लिया.
2007 की कॉमेडी फिल्म वेलकम को कई लोगों ने पसंद किया है, मजेदार गीत होंठ रसीले में मलायका की खास मौजूदगी ने इसे और भी फेमस बना दिया.