Mahadev Betting Scam: रणबीर समेत इन स्टार्स पर जांच की आंच

By Editorji News Desk
Published on | Apr 29, 2024

साहिल खान गिरफ्तार

महादेव बेटिंग ऐप केस में साहिल खान को गिरफ्तारी कर लिया गया है. एक्टर को एक मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

Image Credit: imdb

इन सितारों को मिला समन

साहिल फिल्म 'स्टाइल'और 'एक्सक्यूज मी' में नजर आए थे. साहिल के अलावा इस केस में इन स्टार्स को भी समन मिल चुका है.

Image Credit: imdb

रणबीर कपूर

अक्टूबर 2023 में, ED ने रणबीर कपूर को तलब करके महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था.

Image Credit: imdb

श्रद्धा कपूर

अक्टूबर 2023 में ही, श्रद्धा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच में भाग लेने के लिए तलब किया था.

Image Credit: imdb

हुमा कुरेशी और हिना खान

ED ने हुमा कुरेशी और हिना खान को भी स्पेशल ऐप के सपोर्ट में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालने के लिए बुलाया गया था.

Image Credit: imdb

कपिल शर्मा

अक्टूबर 2023 में जांच एजेंसी ने कपिल को समन जारी किया था.महादेव ऐप के संस्थापक सौरभ के इवेंट में शामिल होने के लिए ये कार्रवाई हुई थी.

Image Credit: imdb