परिणीति ने इंटरव्यू में बताया कि राघव से उनकी मुलाकात रिपब्लिक डे पर हुई थी दोनों ने साथ नाश्ता किया और कुछ देर साथ बैठकर बातें करते रहें.
इस मुलाकात के बाद परिणीति के दिमाग में कई बातें आती रही और उन्हें ऐसा लगा की ये वहीं व्यक्ति है जिससे मैं शादी करने जा रही हूं.
एक्ट्रेस ने आगे बताया राघव के बारें में उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं थी. उनकी उम्र क्या है, कहीं वह शादीशुदा तो नहीं है.'
परी ने बताया कि जब अपने होटल के रूम पर पहुंची तो सबसे पहले उन्होंने राघव के बारें में सर्च करना शुरू किया और उनके बारें में जानकारी ली.
सिर्फ इतना ही नहीं परिणीति ने राघव का मैरिटल स्टेटस गूगल पर सर्च किया जब सब कुछ ठीक लगा फिर दोनों आगे बात करना जारी रखा.