परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी

By Editorji News Desk
Published on | Feb 03, 2024

पहली मुलाकात

परिणीति ने इंटरव्यू में बताया कि राघव से उनकी मुलाकात रिपब्लिक डे पर हुई थी दोनों ने साथ नाश्ता किया और कुछ देर साथ बैठकर बातें करते रहें.

दिमाग में आई कई बातें

इस मुलाकात के बाद परिणीति के दिमाग में कई बातें आती रही और उन्हें ऐसा लगा की ये वहीं व्यक्ति है जिससे मैं शादी करने जा रही हूं.

नहीं तो कोई जानकारी

एक्ट्रेस ने आगे बताया राघव के बारें में उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं थी. उनकी उम्र क्या है, कहीं वह शादीशुदा तो नहीं है.'

गूगल से ली मदद

परी ने बताया कि जब अपने होटल के रूम पर पहुंची तो सबसे पहले उन्होंने राघव के बारें में सर्च करना शुरू किया और उनके बारें में जानकारी ली.

चेक किया मैरिटल स्टेटस

सिर्फ इतना ही नहीं परिणीति ने राघव का मैरिटल स्टेटस गूगल पर सर्च किया जब सब कुछ ठीक लगा फिर दोनों आगे बात करना जारी रखा.