LGBTQIA+ Films: 'सेम-सेक्स' लव पर बनी बॉलीवुड फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Oct 17, 2023

अलीगढ़

मनोज बाजपेयी स्टारर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इसमे होमोसेक्सुअलिटी के आरोप में बर्खास्त किए गए एक गे प्रोफेसर की कहानी को दिखाया गया है.

Image Credit: Imdb

शुभ मंगल ज़्यादा सावधान

आयुष्मान खुराना की ब्लॉकबस्टर फिल्म में सेम सेक्स लव को दिखाया गया है. पहले उनके परिवार वाले उनके रिश्ते को नकार देते हैं लेकिन बाद में मान जाते हैं.

Image Credit: Imdb

बधाई दो

भूमि और राजकुमार राव की ये फिल्म भी इसी पर बनी है. फिल्म में दोनों एक समझौते के तौर पर शादी करते हैं और अपने-अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में रहते हैं.

Image Credit: Imdb

फायर

दीपा मेहता की इस फिल्म ने भारत में पहली बार लेल्बियन संबंधों पर खुलकर बात करने की कोशिश की थी. फिल्म में केवल समलैंगिकता पर ही प्रकाश डाला गया.

Image Credit: Imdb

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

फिल्म में लीड रोल में सोनम कपूर थीं जो एक ऐसी मिडिल क्लास लड़की है जिसके घर वाले उसकी शादी कराना चाहते हैं मगर उसे एक लड़की से प्यार है.

Image Credit: Imdb

शीर कोरमा

फराज आरिफ अंसारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में स्वरा और दिव्या ने दो ऐसी मुस्लिम लड़कियों का किरदार निभाया था जो एक-दूसरे को प्यार करने लगती हैं.

Image Credit: Imdb

गर्लफ्रेंड

साल 2004 में आई इस फिल्म में अमृता अरोड़ा और ईशा कोपिक्कर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हो जाती हैं.

Image Credit: ImdbNational Awards 2023