Huma Qureshi के बारे में जानिए दिलचस्प बातें

By Editorji News Desk
Published on | Jul 28, 2023

हैप्पी बर्थडे हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फ्रेंड्स से लेकर सेलिब्रेटी तक एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.

Image Credit: iamhumaq

एड से की करियर की शुरुआत

अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एड और सीरियल्स से की थी. आमिर के साथ एड करने का मिला मौका. शाहरुख के साथ शूट करने का भी मिला मौका.

Image Credit: iamhumaq

गैंग्स ऑफ वासेपुर नहीं थी पहली फिल्म

2012 में हुमा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर से डेब्यू किया था. लेकिन इससे पहले उन्होंने फिल्म जंक्शन के लिए ऑडिशन दिया और सलेक्ट हुईं. लेकिन ये कभी बन नहीं पाई

Image Credit: iamhumaq

महज इतना थी पहली फीस

बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए एक्ट्रेस को महज 75 हजार रुपये मिले थे. फिल्म में वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गर्लफ्रेंड के किरदार में थी

Image Credit: iamhumaq

शाहिद से अनुराग तक के साथ जुड़ा नाम

हुमा का नाम बिजनेसमैन इब्राहिम अंसारी के अलावा मनोज तंवर, अर्जन बजवा, शाहिद कपूर, मुदस्सर अजीज और अनुराग कश्यप के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है.

Image Credit: iamhumaq

हॉलीवुड में दिखाया जलवा

बॉलीवुड और ओटीटी पर ही नहीं हुमा कुरैशी हॉलीवुड में भी जलवा दिखा चुकी हैं. हुमा 'आर्मी ऑफ द डेड' नजर आ चुकी हैं.

Image Credit: iamhumaqBigg Boss OTT 2: आलि