हुमा कुरैशी अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फ्रेंड्स से लेकर सेलिब्रेटी तक एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.
अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एड और सीरियल्स से की थी. आमिर के साथ एड करने का मिला मौका. शाहरुख के साथ शूट करने का भी मिला मौका.
2012 में हुमा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर से डेब्यू किया था. लेकिन इससे पहले उन्होंने फिल्म जंक्शन के लिए ऑडिशन दिया और सलेक्ट हुईं. लेकिन ये कभी बन नहीं पाई
बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए एक्ट्रेस को महज 75 हजार रुपये मिले थे. फिल्म में वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गर्लफ्रेंड के किरदार में थी
हुमा का नाम बिजनेसमैन इब्राहिम अंसारी के अलावा मनोज तंवर, अर्जन बजवा, शाहिद कपूर, मुदस्सर अजीज और अनुराग कश्यप के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है.
बॉलीवुड और ओटीटी पर ही नहीं हुमा कुरैशी हॉलीवुड में भी जलवा दिखा चुकी हैं. हुमा 'आर्मी ऑफ द डेड' नजर आ चुकी हैं.