डायरेक्टर अभिषेक कपूर की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा से अनबन हो गई थीं, जिसके बाद रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस की. तब सारा को फिल्म बंद होने का डर लगा.
'केदारनाथ' फिल्म में लव जिहाद को दिखाया गया था, जिसको लेकर बवाल मच गया था. साथ ही फिल्म के नाम को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई थी.
2018 में आई फिल्म केदारनाथ से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने डेब्यू किया था. ये फिल्म सुशांत और सारा की बेहतरीन फिल्म साबित हुईं.
BR चोपड़ा के महाभारत में कृष्ण बने नितीश भारद्वाज पहली बार इस फिल्म में पिता के रोल में नजर आए थे. सारा के पिता बने थे.
फिल्म में बाढ़ का सीन असली था, मेकर्स ने 2013 के केदारनाथ बाढ़ का असली फुटेज लगाया है. ताकि दर्शक जुड़ सके.
फिल्म के 5 साल पूरे होने पर सारा अली खान ने फैन के पोस्ट की रिपोस्ट किया है, जिसमें उनकी फिल्म से जुड़ी कई फोटोज थी.
सारा अली की पोस्ट पर एक फैन ने कहा, 'बधाई हो सारा, अभी तो बहुत काम बाकी है'. एक यूजर ने लिखा, 'यकीन नही होता इतने साल गुजर गए'.