जानिए TRP लिस्ट में आपका फेवरेट सीरियल किस नंबर पर है

By Editorji News Desk
Published on | Feb 12, 2024

अनुपमा

​रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने 2.9 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाए रखी है. बता दें कि इन दिनों शो में खूब ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं।.

Image Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में' लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स के बाद भी दूसरे नंबर पर दिखाई दिया.

Image Credit: IMDb

बिग बॉस 17

'बिग बॉस 17' ने 2.6 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि शो को फिनाले के कारण इतनी रेटिंग मिली है.

Image Credit: IMDb

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.4 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर दिखाई दिया. जल्द ही शो में युवराज की एंट्री होने वाली है जो अभिरा की जिंदगी नर्क बना देगा.

Image Credit: IMDb

झनक

'झनक' ने 2.3 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर जगह बनाई है. इसमें लगातार ट्विस्ट भी आ रहे हैं.

Image Credit: Instagram

इमली

'इमली' इस सप्ताह 2.1 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर दिखाई दिया. शो में जल्द ही अगस्त्य की मौत हो जाएगी, जिसके बाद इमली की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी.

Image Credit: IMDb

पंड्या स्टोर

'पंड्या स्टोर' को इस सप्ताह 1.9 रेटिंग हासिल हुई. ये शो 7वें नंबर पर है. शो में नताशा और धवल की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.

Image Credit: IMDb

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस हफ्ते मात्र 1.8 रेटिंग ही मिली. इस शो ने 4000 एपिसोड पूरे कर लिये हैं. ये 8वें नंबर पर आ गया है.

Image Credit: Instagram

बातें कुछ अनकही सी

राजन शाही के शो 'बातें कुछ अनकही सी' को 1.8 रेटिंग ही हासिल हुई है, जिससे ये 9वें पायदान पर दिखा.

Image Credit: IMDb

तेरी मेरी डोरियां

वहीं 'तेरी मेरी डोरियां' भी 1.8 रेटिंग के साथ आखिर नंबर पर 10वें पायदान पर पहुंच गया है.

Image Credit: IMDb