रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने 2.9 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाए रखी है. बता दें कि इन दिनों शो में खूब ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं।.
गुम है किसी के प्यार में' लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स के बाद भी दूसरे नंबर पर दिखाई दिया.
'बिग बॉस 17' ने 2.6 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि शो को फिनाले के कारण इतनी रेटिंग मिली है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.4 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर दिखाई दिया. जल्द ही शो में युवराज की एंट्री होने वाली है जो अभिरा की जिंदगी नर्क बना देगा.
'झनक' ने 2.3 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर जगह बनाई है. इसमें लगातार ट्विस्ट भी आ रहे हैं.
'इमली' इस सप्ताह 2.1 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर दिखाई दिया. शो में जल्द ही अगस्त्य की मौत हो जाएगी, जिसके बाद इमली की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी.
'पंड्या स्टोर' को इस सप्ताह 1.9 रेटिंग हासिल हुई. ये शो 7वें नंबर पर है. शो में नताशा और धवल की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस हफ्ते मात्र 1.8 रेटिंग ही मिली. इस शो ने 4000 एपिसोड पूरे कर लिये हैं. ये 8वें नंबर पर आ गया है.
राजन शाही के शो 'बातें कुछ अनकही सी' को 1.8 रेटिंग ही हासिल हुई है, जिससे ये 9वें पायदान पर दिखा.
वहीं 'तेरी मेरी डोरियां' भी 1.8 रेटिंग के साथ आखिर नंबर पर 10वें पायदान पर पहुंच गया है.