'डॉन 3' में कियारा आडवाणी होंगी लेडी डॉन?

By Editorji News Desk
Published on | Aug 17, 2023

अब होगा 'डॉन 3' का जलवा

फरहान अख्तर की 'डॉन 3' ने टीजर के बाद तहलका मचा दिया है. 'डॉन' की अगली फ्रेंचाइजी में रणवीर सिंह लीड हीरो के तौर पर दिखाई देंगे.

Image Credit: Excel Movies

लेडी डॉन की रेस में कियारा आडवाणी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए कियारा को अप्रोच किया गया है. वहीं अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर डायरेक्टर फरहान अख्तर ने चुप्पी तोड़ी है.

Image Credit: kiaraaliaadvani

फरहान ने लीड एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात

फरहान ने कहा कि एक्ट्रेस को फिल्म के लिए फाइनल करने का प्रोसेस अंतिम पड़ाव पर है और ये काम जैसे ही हो जाएगा, वो खुद एक्ट्रेस के नाम से पर्दा उठा देंगे

Image Credit: faroutakhtar

प्रोसेस में लीड एक्ट्रेस के कास्टिंग का काम

'मैं अभी कुछ ऐसा नहीं कहना चाहता जिसे मुझे किसी अन्य कारण से बाद में वापस लेना पड़े, लेकिन जब भी फिल्म की एक्ट्रेस फाइनल होगी आपको पता चल जाएगा.'

Image Credit: kiaraaliaadvani

फरहान अख्तर ने ये भी बताया

'हमने सिर्फ एक घोषणा की, क्योंकि मेरा मानना ​​है कि रणवीर के लिए ये अच्छा पल है जहां वो दुनिया को बताते हैं कि वो डॉन का किरदार निभा रहे हैं.'

Image Credit: faroutakhtar