Katrina Kaif: साड़ी पहन कहर ढाह रही हैं कैटरिना

By Editorji News Desk
Published on | Jan 04, 2024

साड़ी पहन खूबसूरत लगती हैं कैटरिना

कैटरिना कैफ को साड़ी पहनना बेहद पसंद है. वो अक्सर साड़ी पहन अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.

Image Credit: instagram

एक्ट्रेस अपनी फिजीक का रखती हैं ख्याल

40 की उम्र में भी एक्ट्रेस ने अपने डाइट और जिम से अपनी फिजीक को शानदार बना रखा है.

Image Credit: instagram

विक्की कौशल से शादी कर पंजाबी बनी कैटरिना

विक्की कौशल पंजाबी फैमिली से हैं. एक्ट्रेस ने उनसे शादी कर पंजाबी ट्रेडिशन को भी अपनाया है.

Image Credit: instagram

साड़ी पहन एक्ट्रेस मनाती हैं फेस्टिवल

अक्सर फेस्टिवल के दौरान कैटरिना साड़ी जैसे ट्रेडिशनल ड्रेस पहने नजर आती हैं और तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

Image Credit: instagram

विदेश में जन्मी कैटरिना की पहली पसंद है साड़ी

विदेशी धरती पर जन्म लेने के बाद भी कैटरिना को साड़ी पहनना बेहद पसंद है. ये देख उनकी पंजाबी ससुराल वाले बेहद खुश रहते हैं.

Image Credit: instagram