1999 के कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारा शिकस्त दी थी. आज कारगिल विजय दिवस पर सेलेब्स उन सैनिकों की वीरता की विरता को सलाम कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- 'दिल में कृतज्ञता के साथ, कारगिल युद्ध में शहीद हमारे बहादुर सैनिकों को याद कर रहा हूं. हम आपकी वजह से ही जीते हैं.'
अभिषेक बच्चन ने हमारे राष्ट्र के गौरव के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीरों को सलाम करते हुए भारत की जीत का एक देशभक्ति वाला ग्राफिक शेयर किया.
निम्रत कौर ने ट्वीट कर लिखा- 'भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय बलिदान और वीरता को याद कर रही हूं. हम कारगिल युद्ध के नायकों को कभी नहीं भूलेंगे.'
सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा- 'हम उन नायकों को सलाम करते हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध में वीरता का प्रदर्शन कर देश की सुरक्षा को सुनिश्चित की.'