Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash को कहा 'गेटवे ऑफ हार्ट'

By Editorji News Desk
Published on | Nov 16, 2023

टीवी इंडस्ट्री की कूल जोड़ी

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की सबसे कूल जोड़ियां में से एक है. दोनों अक्सर अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

Image Credit: tejasswiprakash

दोनों का मुंबई घूमने का वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में दोनों मुंबई में नाव की सैर कर रहे थे जहां पर कपल ने गेटवे ऑफ इंडिया की एक झलक फैंस को दिखाई. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Image Credit: tejasswiprakash

'गेटवे ऑफ हार्ट'

वीडियो में तेजस्वी खुद को करण के दिल का गेटवे बताती हैं. वहीं, करण भी तेजस्वी को कहते हैं 'गेटवे टू माई हार्ट'.

Image Credit: tejasswiprakash

दोनों ने साथ सेलिब्रेट की दिवाली

हाल ही में कपल ने दिवाली सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें कपल एक दूसरे के साथ दिवाली का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

Image Credit: tejasswiprakash

'बिग बॉस' से शुरू हुई लव स्टोरी

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की प्रेम कहानी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में परवान चढ़ी. तब से, यह जोड़ी लोगों की पसंदीदा जोड़ी है.

Image Credit: tejasswiprakashKoffee With Karan 8: