Kamal Haasan Birthday:बेटी श्रुति समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई

By Editorji News Desk
Published on | Nov 07, 2023

हैप्पी बर्थडे कमल हासन

साउथ सुपरस्टार कमल हासन को उनके 69वें बर्थडे पर खूब बधाइयां मिल रही हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड स्टार्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.

Image Credit: ikamalhaasan

श्रुति ने शेयर किया वीडियो

श्रुति ने अपने पिता के खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए वीडियो शेयर कर अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

Image Credit: shrutzhaasan

प्रभास ने किया विश

प्रभास ने बर्थडे विश कर लिखा, 'एक एक्टर से लीजेंड और फिर आइकन..आपको देखकर हम बड़े हुए, मेरा सौभाग्य है कि आपके साथ काम किया.

Image Credit: instagram

तृषा कृष्णन ने दी शुभकामनाएं

कमल की 'ठग लाइफ' की को-एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने कमल हासन को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'आपके साथ सिनेमा का अनुभव शानदार है'

Image Credit: trishakrishnan

सिद्धार्थ ने किया विश

एक्टर सिद्धार्थ ने पोस्ट शेयर कर बधाई देते हुए लिखा- कमल हासन सर, द ग्रेस्टेस्ट'. इसके अलावा एक्टर मोहन लाल ने भी विश किया.

Image Credit: @Mohanlal

डायरेक्टर शंकर ने शेयर किया फोटो

'इंडियन 2' के डायरेक्टर शंकर ने भी कमल हासन को 'इंडियन 2' से BTS तस्वीर शेयर कर जन्मदिन विश किया है.

Image Credit: trishakrishnan

एटली कुमार ने दी बधाई

इसके अलवा जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार ने भी कमल हासन को जन्मदिन की बधाई दी.

Image Credit: atlee47Rashmika Mandanna के