साउथ सुपरस्टार कमल हासन को उनके 69वें बर्थडे पर खूब बधाइयां मिल रही हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड स्टार्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.
श्रुति ने अपने पिता के खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए वीडियो शेयर कर अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
प्रभास ने बर्थडे विश कर लिखा, 'एक एक्टर से लीजेंड और फिर आइकन..आपको देखकर हम बड़े हुए, मेरा सौभाग्य है कि आपके साथ काम किया.
कमल की 'ठग लाइफ' की को-एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने कमल हासन को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'आपके साथ सिनेमा का अनुभव शानदार है'
एक्टर सिद्धार्थ ने पोस्ट शेयर कर बधाई देते हुए लिखा- कमल हासन सर, द ग्रेस्टेस्ट'. इसके अलावा एक्टर मोहन लाल ने भी विश किया.
'इंडियन 2' के डायरेक्टर शंकर ने भी कमल हासन को 'इंडियन 2' से BTS तस्वीर शेयर कर जन्मदिन विश किया है.
इसके अलवा जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार ने भी कमल हासन को जन्मदिन की बधाई दी.