फिल्म में कार्तिक आर्यन ने गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 14 जून को थियेटर्स में रिलीज होगी
ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म7 जून को थिएटर में रिलीज होगी. 'मुंज्या' में मोना सिंह, अभय वर्मा, सत्यराज आर शरवरी वाघ जैसे कलाकारों ने काम किया है.
अरबाज खान, आदित्य, मनमोहन, मुग्धा गोडसे, देव शर्मा और मिनाक्षी जैसे कलाकारों से सजी ये फिल्म 5 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. नाग अश्विनी के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898' पैन इंडिया फिल्म है.
इस एनिमेटेड वेब सीरीज का चौथा सीजन 5 जून के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
'गुल्लक' का चौथा सीजन 7 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक देगा.
विक्रांत मैसी स्टारर ये फिल्म 7 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा सुनील ग्रोवर और मौनी रॉय भी नजर आएंगे.
आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' भी 14 जून में ही रिलीज होने वाली है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.
'कोटा फैक्ट्री 'का तीसरा सीजन 20 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. अब फैंस इसके ट्रेलर का इंताजर कर रहे हैं.