एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के मुंबई वाले घर से 6 लाख रुपये के गहने गायब हो गए हैं.
मामले की रिपोर्ट नेहा के पति शार्दुल सिंह ब्यास के ड्राइवर ने पुलिस में दर्ज कराई है.
ज़ूम चैनल के साथ अब नेहा ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है हालांकि वह हैरान थी की यह खबर लीक कैसे हुई.
दरअसल ये मामला 28 दिसंबर का है, और एक्ट्रेस के घर से एक डायमंड रिंग और डायमंड ब्रेसलेट गायब हैं.
नेहा का कहना है कि अक्सर उनकी इस ज्वेलरी को उनके घर का नौकर सुमित अलमारी में रखता था.
अब शक के आधार पर नेहा के नौकर सुमित को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.