नेहा पेंडसे के घर से उड़े लाखों के गहने

By Editorji News Desk
Published on | Jan 04, 2024

एक्ट्रेस के घर चोरी

एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के मुंबई वाले घर से 6 लाख रुपये के गहने गायब हो गए हैं.

Image Credit: Instagram

दर्ज कराई रिपोर्ट

मामले की रिपोर्ट नेहा के पति शार्दुल सिंह ब्यास के ड्राइवर ने पुलिस में दर्ज कराई है.

Image Credit: Instagram

एक्ट्रेस ने किया कन्फर्म

ज़ूम चैनल के साथ अब नेहा ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है हालांकि वह हैरान थी की यह खबर लीक कैसे हुई.

Image Credit: Instagram

डायमंड के गहने गायब

दरअसल ये मामला 28 दिसंबर का है, और एक्ट्रेस के घर से एक डायमंड रिंग और डायमंड ब्रेसलेट गायब हैं.

Image Credit: Instagram

नौकर रखता था ज्वेलरी

नेहा का कहना है कि अक्सर उनकी इस ज्वेलरी को उनके घर का नौकर सुमित अलमारी में रखता था.

Image Credit: Instagram

नौकर पर है शक

अब शक के आधार पर नेहा के नौकर सुमित को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Image Credit: Instagram