अमिताभ बच्चन की पत्नी एक्ट्रेस जया बच्चन ने कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की महानगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
फिल्म में जया बच्चन ने राधा का किरदार निभाया था. 'शोले' में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार जैसे कलाकार थे.
फिल्म जया बच्चन ने लीड रोल में कुसुम का किरदार निभाया है. फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सुमिता सान्याल और प्राण भी लीड रोल में थे.
अभिमान में जया सुबीर की पत्नी उमा का किरदार निभाती हैं. फिल्म में एक्ट्रेस के अलावा अमिताभ बच्चन, जयवंत पठारे, असरानी, दुर्गा खोटे और बिंदु भी हैं.
फिल्म में जया, अमिताभ बच्चन की वाइफ का रोल करती हैं, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, मालविका राज और जॉनी लीवर थे.
फिल्म में जया बच्चन ने जेनिफर कपूर की भूमिका निभाई. 'कल हो ना हो' में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान, करण जौहर और झनक शुक्ला भी थे.
फिल्म में जया बच्चन ने धनलक्ष्मी रंधावा की भूमिका निभाई है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, अंजलि आनंद, शबाना आजमी भी हैं.