Jaya Bachchan: 'शोले' से लेकर 'अभिमान' तक एक्ट्रेस की हिट फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Apr 09, 2024

महज 15 साल में जया का डेब्यू

अमिताभ बच्चन की पत्नी एक्ट्रेस जया बच्चन ने कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की महानगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Image Credit: IMDb

शोले

फिल्म में जया बच्चन ने राधा का किरदार निभाया था. 'शोले' में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार जैसे कलाकार थे.

Image Credit: IMDb

गुड्डी

फिल्म जया बच्चन ने लीड रोल में कुसुम का किरदार निभाया है. फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सुमिता सान्याल और प्राण भी लीड रोल में थे.

Image Credit: IMDb

अभिमान

अभिमान में जया सुबीर की पत्नी उमा का किरदार निभाती हैं. फिल्म में एक्ट्रेस के अलावा अमिताभ बच्चन, जयवंत पठारे, असरानी, दुर्गा खोटे और बिंदु भी हैं.

Image Credit: IMDb

कभी ख़ुशी कभी गम

फिल्म में जया, अमिताभ बच्चन की वाइफ का रोल करती हैं, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, मालविका राज और जॉनी लीवर थे.

Image Credit: IMDb

कल हो ना हो

फिल्म में जया बच्चन ने जेनिफर कपूर की भूमिका निभाई. 'कल हो ना हो' में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान, करण जौहर और झनक शुक्ला भी थे.

Image Credit: IMDb

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

फिल्म में जया बच्चन ने धनलक्ष्मी रंधावा की भूमिका निभाई है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, अंजलि आनंद, शबाना आजमी भी हैं.

Image Credit: IMDb