'भाषा क्षेत्र से निकलती है, धर्म से नहीं और उर्दू भी उतनी ही हिंदुस्तानी भाषा है जितनी हिंदी है.' :जावेद अख्तर
'200 साल पहले हिंदी और उर्दू समान थीं, लेकिन इसके बाद इसे अंग्रेजों ने उत्तर भारत में सांस्कृतिक अंतर पैदा करने के लिए अलग किया.' :जावेद अख्तर
'मैं हिंदुस्तान के लिए लिख रहा हूं. मैं उर्दू भाषियों या हिंदी भाषियों के लिए नहीं लिख रहा हूं' :जावेद अख्तर
जावेद अक्सर भारत की सांस्कृतिक को लेकर मुखर रहे हैं. उन्होंने इस देश को किसी धर्म का नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान का बताया है.
जावेद आंखों में बड़े सपने लिए 19 साल की कम उम्र में वह मुंबई आ गए थे. जेब में सिर्फ 27 रुपए लेकर जब वह मुंबई रेलवे स्टेशन पर उतरे थे.