सलमान खान की फटकार के बाद बिग बॉस और इंटरेंटिंग होने वाला है. इस बार ईशा और एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक के सामने होंगे ईशा के करेंट ब्वायफ्रेंड समर्थ.
नए प्रोमो में दिखाया कि सलमान ईशा के करेंट ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर समर्थ जुरेल की एंट्री हुई है., उनको देख कर ईशा और अभिषेक के होश उड़ गए.
सलमान खान जैसे ही बिग बॉस के घर वालों से समर्थ को ईशा का ब्वॉयफ्रेंड कह कर मिलवाते है तो ये देखकर अभिषेक कुमार फूट-फूट कर रोने लगते हैं.
प्रोमो में जब अभिषेक के रोने के दौरान ईशा-समर्थ के बीच तनातनी दिखीं. ईशा से समर्थ पूछते हैं कि हम डेट नहीं कर रहे? तो ईशा गुस्से में कहती हैं 'नहीं'.
घर में समर्थ की इंट्री होने के बाद ईशा कहती है कि हम दोस्त है तो तुमने ब्वॉयफ्रेंड कहकर घर में एंट्री क्यों ली, फिर में में तनातनी शुरु हो जाती है.
वहीं समर्थ, घरवालों से कहते हैं कि रोना-धोना हो गया हो तो बता दूं कि आपके बीच जो लड़की वह झूठी नंबर 1. फिर अभिषेक और समर्थ झगड़ने लगते हैं.
वहीं मुनव्वर, मन्नारा से कहते है कि ईशा अपने ही झूठ में फंस जाएगी. इस दौरान ईशा खुद को अभिषेक और समर्थ के बीच फंसी हुई पाती हैं.
नए प्रोमों में सलमान खान ने ये भी बताया कि उनके भाई अरबाज खान और सोहेल शो को हर संडे रोस्ट करेंगे. फिर स्टेड पर तीनों ने मस्ती की.