Bigg Boss 17 में ईशा के ब्वॉयफ्रेंड की हुई एंट्री, हुआ बवाल

By Editorji News Desk
Published on | Oct 28, 2023

बिग बॉस का प्रोमो धमाकेदार

सलमान खान की फटकार के बाद बिग बॉस और इंटरेंटिंग होने वाला है. इस बार ईशा और एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक के सामने होंगे ईशा के करेंट ब्वायफ्रेंड समर्थ.

Image Credit: Instagram

ईशा के ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री

नए प्रोमो में दिखाया कि सलमान ईशा के करेंट ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर समर्थ जुरेल की एंट्री हुई है., उनको देख कर ईशा और अभिषेक के होश उड़ गए.

Image Credit: Instagram

फूट-फूट कर रोए अभिषेक

सलमान खान जैसे ही बिग बॉस के घर वालों से समर्थ को ईशा का ब्वॉयफ्रेंड कह कर मिलवाते है तो ये देखकर अभिषेक कुमार फूट-फूट कर रोने लगते हैं.

Image Credit: Instagram

ईशा, समर्थ से हुईं नाराज

प्रोमो में जब अभिषेक के रोने के दौरान ईशा-समर्थ के बीच तनातनी दिखीं. ईशा से समर्थ पूछते हैं कि हम डेट नहीं कर रहे? तो ईशा गुस्से में कहती हैं 'नहीं'.

Image Credit: Instagram

घर आते ही शुरु हुआ झगड़ा

घर में समर्थ की इंट्री होने के बाद ईशा कहती है कि हम दोस्त है तो तुमने ब्वॉयफ्रेंड कहकर घर में एंट्री क्यों ली, फिर में में तनातनी शुरु हो जाती है.

Image Credit: Instagram

ईशा को कहा, 'झूठी नंबर 1'

वहीं समर्थ, घरवालों से कहते हैं कि रोना-धोना हो गया हो तो बता दूं कि आपके बीच जो लड़की वह झूठी नंबर 1. फिर अभिषेक और समर्थ झगड़ने लगते हैं.

Image Credit: Instagram

अपने झूठ में फंसी ईशा

वहीं मुनव्वर, मन्नारा से कहते है कि ईशा अपने ही झूठ में फंस जाएगी. इस दौरान ईशा खुद को अभिषेक और समर्थ के बीच फंसी हुई पाती हैं.

Image Credit: Instagram

अरबाज और सोहेल आए नजर

नए प्रोमों में सलमान खान ने ये भी बताया कि उनके भाई अरबाज खान और सोहेल शो को हर संडे रोस्ट करेंगे. फिर स्टेड पर तीनों ने मस्ती की.

Image Credit: InstagramRead More