इरफान खान ने मीरा नायर की इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में इरफान खान ने लैटर राइटर की भूमिका निभाई थी.
तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म से शायद पहली बार इरफान पर बड़े फिल्ममेकर्स की नजर गई थी. फिल्म में इरफान नेगेटिव किरदार में थे.
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान ने मियां मकबूल का किरदार निभाया, जो विलियम शेक्सपियर के नाटक 'मैकबेथ' पर आधारित था
मीरा नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यास पर आधारित थी. जिसमें इरफान ने अशोक गांगुली का किरदार निभाया था
ये इरफान की बेस्ट फिल्मों में से एक है. यह कहानी एक भारतीय एथलीट और 7 बार के नेशनल स्टिप्लचेस चैंपियन की है, जो बागी बन जाता है.
यान मार्टेल के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में इरफान ने नायक के वयस्क चरण - पिसिन मोलिटर 'पाई' पटेल की भूमिका निभाई.
मुंबई के लंचबॉक्स डिलीवरी सिस्टम में एक गलत डिलीवरी एक युवा हाउस वाइफ को एक वृद्ध व्यक्ति से जोड़ती है, जो खतों के जरिये करीब आते हैं.
शेक्सपियर के नाटक 'हैमलेट' पर आधारित इस फिल्म में इरफान ने रूहदार का किरदार निभाया है. जिसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी.
मेघना गुलजार की इस फिल्म में इरफान खान ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी, जो एक लड़की के घर में हुए मर्डर की जांच करता है.
अमिताभऔर दीपिका के साथ शूजीत सरकार की इस फिल्म में राणा चौधरी का किरदार निभाकर इरफान ने एक बार फिर से दिलों पर राज किया.