आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड से 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर रही है. इस खास पर पल पर कई गेस्ट सलमान खान के घर पहुंचे हैं.
सलमान खान ने अपने घर पर आमिर की बेटी आयरा का मेंहदी का फंक्शन रखा है.जहां आयरा-नुपुर, किरण, रीना, बेटा आजाद समेत कई परिवार के लोग सलमान के घर पहुंचे.
दरअसल सलमान खान, आमिर के बहुत अच्छे दोस्त है, और आमिर की बेटी आयरा को सलमान खान अपनी बेटी की तरह मानते हैं. तभी शादी के फंक्शन खुद भी संभाल रहे हैं,
नुपुर और आयरा 2 जनवरी को परिवार के साथ सलमान खान के घर पहुंची, जहां दोनों को मेंहदी लगाई गईं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने आमिर की बेटी की शादी के लिए स्पेशल वेडिंग के फंक्शन होस्ट किया. आयरा की शादी पर सलमान काफी इमोशनल और खुश दिखें.
आयरा और नुपुर 3 जनवरी को शादी कर रहे है और दोनों 8 जनवरी को उदयपुर में शाही अंदाज में शादी करेंगे फिर मुंबई में 13 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन देंगे.
नुपुर शिखरे प्रोफेशनल जिन ट्रेनर है. कई सालों से नुपुर और आयरा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कई फोटोज साथ में शेयर करते हैं.