Salman Khan के घर पर Ira-Nupur को लगी मेंहदी

By Editorji News Desk
Published on | Jan 03, 2024

आयरा की शादी

आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड से 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर रही है. इस खास पर पल पर कई गेस्ट सलमान खान के घर पहुंचे हैं.

Image Credit: Instagram

सलमान खान के घर फंक्शन

सलमान खान ने अपने घर पर आमिर की बेटी आयरा का मेंहदी का फंक्शन रखा है.जहां आयरा-नुपुर, किरण, रीना, बेटा आजाद समेत कई परिवार के लोग सलमान के घर पहुंचे.

Image Credit: Instagram

सलमान के लिए खास आयरा

दरअसल सलमान खान, आमिर के बहुत अच्छे दोस्त है, और आमिर की बेटी आयरा को सलमान खान अपनी बेटी की तरह मानते हैं. तभी शादी के फंक्शन खुद भी संभाल रहे हैं,

Image Credit: Instagram

नुपुर-आयरा को लगी मेंहदी

नुपुर और आयरा 2 जनवरी को परिवार के साथ सलमान खान के घर पहुंची, जहां दोनों को मेंहदी लगाई गईं.

Image Credit: Instagram

स्पेशल वेडिंग किया होस्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने आमिर की बेटी की शादी के लिए स्पेशल वेडिंग के फंक्शन होस्ट किया. आयरा की शादी पर सलमान काफी इमोशनल और खुश दिखें.

Image Credit: Instagram

दोनों करेंगे शादी

आयरा और नुपुर 3 जनवरी को शादी कर रहे है और दोनों 8 जनवरी को उदयपुर में शाही अंदाज में शादी करेंगे फिर मुंबई में 13 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन देंगे.

Image Credit: Instagram

कौन हैं नुपुर?

नुपुर शिखरे प्रोफेशनल जिन ट्रेनर है. कई सालों से नुपुर और आयरा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कई फोटोज साथ में शेयर करते हैं.

Image Credit: Instagram