तस्वीरें उदयपुर के ताज होटल पैलेस में आयोजित आयरा खान के नाइट फंक्शन की हैं.
इस खास मौके पर आयरा ने ऑफ शोल्डर थाई स्लिट वन पीस पहना था. इस लुक को उन्होंने ब्लैक नेकलेस और स्टड्स के साथ पूरा किया.
एक तस्वीर में आयरा को अपनी सास और नुपुर की मां प्रीतम शिखारे के साथ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है.
आयरा अपने छोटे भाई आजाद के साथ भी फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं. बता दें, आजाद किरण राव और आमिर का बेटा है.
आयरा अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. आयरा की मां रीना दत्ता गुलाबी सूट में बहुत अच्छी लग रही हैं, जबकि किरण राव भी किसी से कम नहीं लग रही.