आयरा खान ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जो दोनों ने मैचिंग टैटू बनवाया है.
आयरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आईलैंड को वापस ले जा रही हूं'. यह बिल्कुल पागलपन है, मैं इसे पूरे दिन घूरती रही'.
आयरा ने फोटो शेयर किया है उसमें नुपूर ने बाईसेप्स पर एक कछुआ बनवाया है वहीं आयरा ने गर्दन के पास दो समुद्री कछुए बनवाए है.
आयरा और नुपूर शिखरे इन दिन इंडोनेशिया के बाली में हनीमून मना रहे हैं और वहीं से कई यादगार पल संजो रहे हैं.
बता दें कि आयरा ने कुछ दिन पहले उदयपुर में अपनी शादी की दौरान की कई तस्वीरें शेयर की थी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
आयरा ने उदयपुर की डिनर पार्टी की फोटो भी हाल ही में शेयर की थी, जिसमें आयरा अपनी पूरी फैमिली के साथ दिखाई दी.