26 जनवरी के दिन इन देशभक्ति गीतों को प्लेलिस्ट में करें शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Jan 25, 2024

तेरी मिट्टी

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' देश के लिए मर-मिट जाने के लिए इंस्पायर करता है. बी प्राक ने गाने को आवाज दी है.

Image Credit: Instagram

इंडिया वाले

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का ये गाना देश के प्यार में नाचने के लिए मजबूर कर देगा. विशाल ददलानी, केके, शंकर महादेवन, नीति मोहन ने गाया.

Image Credit: Instagram

ऐ वतन

मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी'का ये गाना लोगों के दिल में उतर गया था. गाने को गुलजार ने लिखा है और सुनिधि चौहान मे इसे अपनी आवाज दी है.

Image Credit: Instagram

संदेसे आते है

फिल्म 'बॉर्डर' का गाना पुराना है, लेकिन आज भी ये सुनने के बाद लोगों में देश प्रेम जाग उठता है. लोग इस गाने को गुनगुनाना पसंद करते हैं.

Image Credit: Instagram

वंदे मातरम

वरुण धवन स्टारर फिल्म 'एबीसीडी 2' का गाना 'वंदे मातरम' देशप्रेम की भावना जगाने वाला गाना है. इस गाने को रिपब्लिक डे पर एंजॉय किया जा सकता है.

Image Credit: Instagram

ये भी है बेहतरीन गाने

'ऐ मेरे वतन के', 'सलाम इंडिया', 'मां तुझे सलाम' और ना जाने कितने ही हिंदी गाने देशभक्ति से भरपूर हैं और देश प्रेम की भावना जगाने का काम करते हैं.

Image Credit: Instagram