अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन को 'बिग बॉस 17' के घर में देखा गया.
इस कपल की जर्नी बेहद शानदार रही, विक्की ने शो में अपनी स्टार वाइफ को कड़ी टक्कर दी लेकिन फिनाले में अपनी जगह नहीं बना पाए.
हालांकि कई बार अंकिता को शो में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारें में बात करते हुए देखा गया.
अब विक्की ने अपने हालिया इंटरव्यू में अंकिता और सुशांत के रिश्ते के बारे में बात की हैं.
विक्की ने कहा - 'प्रैक्टिकल होना जरूरी है, ये चीजें होती रहती हैं.'
विक्की ने आगे कहा - 'मुझे पता है कि अंकिता के मन में सुशांत को लेकर क्या भावनाएं हैं.' मैं इस बारे में इनसिक्योर नहीं हूं.'