77वां कान फिल्म महोत्सव हाल ही में संपन्न हुआ, जिसमें भारत का दबदबा देखने को मिला।.इस कार्यक्रम एक दर्जन से अधिक फिल्में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की गई
इस इवेंट में कुछ ऐसे लोग भी पहुंचे थे, जिन्हें फिल्मों से लेना देना नहीं था. वे कुछ ब्रांड्स को रिप्रेजेंट करने पहुंचे थे.
अब हुमा कुरेशी इस बारे में अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और कंपनियों के सपोर्ट करने पर बात की है.
कान एक ऐसा महोत्सव है, जहां कला का जश्न मनाया जाता है. मुझे वास्तव में उम्मीद है कि इनमें से कुछ ब्रांड/कंपनियां जो सैकड़ों डॉलर खर्च करती है.
इवेंट में ऐसे लोग भी पहुंचे, जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है. उम्मीद है कंपनियां अब छोटी और इंडीपेंडेट फिल्मों का समर्थन करेंगी.
हुमा ने स्टोरी में आगे लिखते हुए बताया कि उन्हें उन सभी महिलाओं पर गर्व है, जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है.
हुमा को आखिरी बार वेब शो महारानी के तीसरे सीजन में देखा गया था.वे फिलहाल, अपनी फिल्म गुलाबी की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं