Heeramandi: सोनाक्षी से ऋचा तक सीरीज से एक्ट्रेसस का रॉयल लुक आउट

By Editorji News Desk
Published on | Feb 29, 2024

'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार'

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' के सोलो पोस्टर सामने आए हैं. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर इनको शेयर किया है.

Image Credit: Instagram

मनीषा कोइराला

सबसे पहले मनीषा का पोस्टर जारी हुआ, जो वेब सीरीज में मल्लिका जान का किरदार अदा करती नजर आएंगी. उनका. लुक देख लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिये.

Image Credit: Instagram

अदिति राव हैदरी

इसके बाद सामने आया एक्ट्रेस अदिति राव का लुक जो सीरीज में 'बिब्बो जान' की भूमिका अदा करेंगी.

Image Credit: Instagram

ऋचा चड्डा

एक्ट्रेस ऋचा चड्डा का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.ऋचा इस सीरी में लज्जो की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

Image Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा

जिसने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था सोनाक्षी सिन्हा का पोस्टर, जो वेब सीरीज में फरीदान के तौर पर नजर आएंगी.

Image Credit: Instagram

शर्मिन सेगल

एक्ट्रेस शर्मिन सेगल का लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वो इस प्रोजेक्ट में आलमजेब बनेंगी.

Image Credit: Instagram

संजीदा शेख

शर्मिन के बाद 'हीरा मंडी ' से संजीदा शेख का लुक सामने आया जो इसमें 'वहीदा' के तौर पर दिखाई देंगी.

Image Credit: Instagram