संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' के सोलो पोस्टर सामने आए हैं. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर इनको शेयर किया है.
सबसे पहले मनीषा का पोस्टर जारी हुआ, जो वेब सीरीज में मल्लिका जान का किरदार अदा करती नजर आएंगी. उनका. लुक देख लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिये.
इसके बाद सामने आया एक्ट्रेस अदिति राव का लुक जो सीरीज में 'बिब्बो जान' की भूमिका अदा करेंगी.
एक्ट्रेस ऋचा चड्डा का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.ऋचा इस सीरी में लज्जो की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
जिसने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था सोनाक्षी सिन्हा का पोस्टर, जो वेब सीरीज में फरीदान के तौर पर नजर आएंगी.
एक्ट्रेस शर्मिन सेगल का लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वो इस प्रोजेक्ट में आलमजेब बनेंगी.
शर्मिन के बाद 'हीरा मंडी ' से संजीदा शेख का लुक सामने आया जो इसमें 'वहीदा' के तौर पर दिखाई देंगी.