HBD Kapil: कॉमेडियन कपिल की सफलता के पीछे है लंबा संघर्ष

By Editorji News Desk
Published on | Apr 02, 2024

कौन हैं कपिल शर्मा?

कॉमेडी जगत के पॉपुलर किंग कपिल शर्मा अपने टीवी शो कॉमेडी नाइट विद कपिल से काफी फेमस हुए थे. उनके मजेदार शो ने फैंस को दीवाना बना दिया था.

Image Credit: Instagram

कहां के हैं कपिल?

पंजाब के रहने वाले कपिल का, अमृतसर से मुंबई तक का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है. हेड कॉन्स्टेबल के बेटे कपिल पर जल्दी परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी.

Image Credit: Instagram

दर- दर भटके कपिल

1981 में जन्मे कपिल को पिता को 1997 में कैंसर हो गया था, तो पिता का इलाज कराने के लिए कपिल कमाने के लिए दर-दर भटके. 2004 में कपिल के पिता की मौत हो गई

Image Credit: Instagram

टेलीफोन बूथ में किया काम

पिता के रहते हुए परिवार की मदद करने के लिए PCO में कपिल ने काम किया, जहां 500 रुपये महीना कमाते थे.

Image Credit: Instagram

जगराता में गाते थे भजन

कपिल को हमेशा से गाने का बड़ा शौक था, जिसके चलते वह जगराता में भजन गाते थे , ये काम एक्टर ने अपने बुरे दिनों में कमाई करने के लिए भी किया.

Image Credit: Instagram

कपड़ा मिल में भी किया काम

कपिल ने पापा की मदद के लिए 900 रु. महीना पर 14 साल की उम्र में कपड़ा मिल में भी काम किया. लेकिन पापा के जाने के बाद कपिल ने खूब मेहनत की.

Image Credit: Instagram

रिजेक्ट होने के बाद मिली कामयाबी

बता दें कि टीवी शो लाफ्टर चेलेंज के अमृतसर के ऑडिशन में कपिल कई बार रिजेरक्ट हुए लेकिन जब दिल्ली में इसी शो में सेलेक्ट हुए तो विजेता बन गए.

Image Credit: Instagram

कॉमेडी सर्कस से खुली किस्मत

कपिल की किस्मत टीवी शो कॉमेडी सर्कस से खुली. इस शो से नाम कमाकर कपिल ने खुद को के9 नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला. फिर कलर्स वालों के साथ खुद को शो बनाया

Image Credit: Instagram

कई बार बंद हुआ शो

कपिल ने कॉमेडी नाइट विद कपिल चलाया कुछ साल बाद बंद हो गया फिर कपिल शर्मा शो चलाया , फिर कपिल नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो लेकर आए हैं.

Image Credit: Instagram

कपिल ने फिल्मों में भी किया काम

कपिल ने सबसे पहले किस किस को प्यार करूं फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया, फिर फिरंगी, ज्विगेटो, विक्रम वेधा और क्रू में नजर आए हैं.

Image Credit: Instagram