कॉमेडी जगत के पॉपुलर किंग कपिल शर्मा अपने टीवी शो कॉमेडी नाइट विद कपिल से काफी फेमस हुए थे. उनके मजेदार शो ने फैंस को दीवाना बना दिया था.
पंजाब के रहने वाले कपिल का, अमृतसर से मुंबई तक का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है. हेड कॉन्स्टेबल के बेटे कपिल पर जल्दी परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी.
1981 में जन्मे कपिल को पिता को 1997 में कैंसर हो गया था, तो पिता का इलाज कराने के लिए कपिल कमाने के लिए दर-दर भटके. 2004 में कपिल के पिता की मौत हो गई
पिता के रहते हुए परिवार की मदद करने के लिए PCO में कपिल ने काम किया, जहां 500 रुपये महीना कमाते थे.
कपिल को हमेशा से गाने का बड़ा शौक था, जिसके चलते वह जगराता में भजन गाते थे , ये काम एक्टर ने अपने बुरे दिनों में कमाई करने के लिए भी किया.
कपिल ने पापा की मदद के लिए 900 रु. महीना पर 14 साल की उम्र में कपड़ा मिल में भी काम किया. लेकिन पापा के जाने के बाद कपिल ने खूब मेहनत की.
बता दें कि टीवी शो लाफ्टर चेलेंज के अमृतसर के ऑडिशन में कपिल कई बार रिजेरक्ट हुए लेकिन जब दिल्ली में इसी शो में सेलेक्ट हुए तो विजेता बन गए.
कपिल की किस्मत टीवी शो कॉमेडी सर्कस से खुली. इस शो से नाम कमाकर कपिल ने खुद को के9 नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला. फिर कलर्स वालों के साथ खुद को शो बनाया
कपिल ने कॉमेडी नाइट विद कपिल चलाया कुछ साल बाद बंद हो गया फिर कपिल शर्मा शो चलाया , फिर कपिल नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो लेकर आए हैं.
कपिल ने सबसे पहले किस किस को प्यार करूं फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया, फिर फिरंगी, ज्विगेटो, विक्रम वेधा और क्रू में नजर आए हैं.