Shah Rukh Khan पर बनी ये 3 डॉक्यूमेंट्री नहीं देखी आपने?

By Editorji News Desk
Published on | Dec 31, 2023

देश-विदेश में किंग खान का नाम

शाहरुख खान उन स्टार्स में से एक है, जिसके देश में दीवाने तो हैं ही, विदेश में भी अच्छे खासे फैंस है. चाहे वह यूएई हो या एशिया.

Image Credit: Instagram

शाहरुख की डॉक्यूमेंट्री

शाहरुख खान की बढ़ती दीवानगी के चलते उन पर तीन डॉक्यूमेंट्री बनाई गई थी, जिन्हें आपको जरूर देखनी चाहिए.

Image Credit: Instagram

पहली डॉक्यूमेंट्री

पहली डॉक्यूमेंट्री का नाम है इनर एंडर आउटर वर्ल्ड ऑफ शाहरुख खान'. इसमें किंग खान के स्कूल, कॉलेज और सुपरस्टार बनने की कहानी दिखाई गई है, यूट्यूब पर है

Image Credit: Instagram

दूसरी डॉक्यूमेंट्री

फिल्ममेकर पान नलिन की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में फिल्म करण- अर्जुन की शूटिंग के दौरान शाहरुख की जिंदगी का पूरा एक दिन दिखाया गया है. यो भी यूट्यूब पर है.

Image Credit: Instagram

तीसरी डॉक्यूमेंट्री

तीसरी है 'लिविंग विद द सुपरस्टार'. इसमें शाहरुख की रोजमर्रा जिंदगी की झलक दिखाई देगी. ये प्राइम वीडियो पर 11 एपिसोड में मौजूद है.

Image Credit: Instagram

शाहरुख की सफलता

शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब प्यार पाया है. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'डंकी' वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

Image Credit: Instagram