Happy Birthday: तब्बू इस एक्टर की वजह से रह गईं कुंवारी

By Editorji News Desk
Published on | Nov 04, 2023

नहीं हुई शादी

ये बात तो सच है कि तब्बू का नाम तो कई लोगों से जुड़ा, लव लाइफ के चर्चे भी खूब रहे, लेकिन एक्ट्रेस ने आज तक शादी नहीं की.

Image Credit: Instagram

सुर्खियों में पर्सनल लाइफ

तब्बू अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी जिंदगी भले ही कई अफवाहों से घिरी रही लेकिन उन्होंने आज तक किसी से शादी नही की.

Image Credit: Instagram

किसकी वजह से रह गईं सिंगल

तब्बू ने एक इवेंट में हंसी मजाक में कहा था कि वह अजय देवगन की वजह से सिंगल रह हईं. उनकी बातों से अजय देवगन भी हंस पड़ें थे.

Image Credit: Instagram

सालों पुरानी हैं दोस्ती

तब्बू और अजय की दोस्ती शाहरुख और काजोल की तरह पुरानी है. 25 साल बाद भी तब्बू-अजय की दोस्ती यूं ही बरकरार हैं. दोनों ने एक साथ कई फिल्में की है.

Image Credit: Instagram

पड़ोसी थे अजय

तब्बू ने मुंबई मिरर को दिए एख इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अजय, तब्बू के कजिन समीर आर्य के पड़ोसी थे और काफी अच्छे दोस्त थे. तब तब्बू से दोस्ती हुई.

Image Credit: Instagram

अजय और तब्बू की दोस्ती

25 साल से अजय और तब्बू का बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन हंसी मजाक करते नजर आते हैं.

Image Credit: Instagram

मजेदार किस्सा

तब्बू ने बताया कि वह जब यंग थी तब अजय और कजिन समीर उनकी जासूसी करते थे और कोई लड़का उनसे बात करने की कोशिश करता था, तो धमका देते थे.

Image Credit: Instagram

अजय हैं कारण

तब्बू ने उस इवेंट में मजाक में ये भी कहा था कि आज में सिंगल रह गई हूं तो इसकी वजह अजय ही हैं. मुझे उम्मीद है कि जासूसी पर उनको पछतावा भी होगा.

Image Credit: Instagram

एक्ट्रेस की लव लाइफ

तब्बू के साथ कई नामों को जोड़ा गया लेकिन आजतक तब्बू ने किसी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कन्फर्म नही किया.

Image Credit: Instagram

साथ की फिल्में

दोनों स्टार्स ने दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, भोला , विजयपथ जैसी फिल्में दी है.

Image Credit: InstagramRead more