ये बात तो सच है कि तब्बू का नाम तो कई लोगों से जुड़ा, लव लाइफ के चर्चे भी खूब रहे, लेकिन एक्ट्रेस ने आज तक शादी नहीं की.
तब्बू अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी जिंदगी भले ही कई अफवाहों से घिरी रही लेकिन उन्होंने आज तक किसी से शादी नही की.
तब्बू ने एक इवेंट में हंसी मजाक में कहा था कि वह अजय देवगन की वजह से सिंगल रह हईं. उनकी बातों से अजय देवगन भी हंस पड़ें थे.
तब्बू और अजय की दोस्ती शाहरुख और काजोल की तरह पुरानी है. 25 साल बाद भी तब्बू-अजय की दोस्ती यूं ही बरकरार हैं. दोनों ने एक साथ कई फिल्में की है.
तब्बू ने मुंबई मिरर को दिए एख इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अजय, तब्बू के कजिन समीर आर्य के पड़ोसी थे और काफी अच्छे दोस्त थे. तब तब्बू से दोस्ती हुई.
25 साल से अजय और तब्बू का बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन हंसी मजाक करते नजर आते हैं.
तब्बू ने बताया कि वह जब यंग थी तब अजय और कजिन समीर उनकी जासूसी करते थे और कोई लड़का उनसे बात करने की कोशिश करता था, तो धमका देते थे.
तब्बू ने उस इवेंट में मजाक में ये भी कहा था कि आज में सिंगल रह गई हूं तो इसकी वजह अजय ही हैं. मुझे उम्मीद है कि जासूसी पर उनको पछतावा भी होगा.
तब्बू के साथ कई नामों को जोड़ा गया लेकिन आजतक तब्बू ने किसी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कन्फर्म नही किया.
दोनों स्टार्स ने दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, भोला , विजयपथ जैसी फिल्में दी है.