Happy Birthday, Shweta Tiwari: उम्र के साथ बढ़ती खूबसूरती

By Editorji News Desk
Published on | Oct 04, 2023

श्वेता की खूबसूरती के हैं सब दीवाने

'बिग बॉस 4' की विनर श्वेता तिवारी आज अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस इस उम्र में खूबसूरती से कहर ढ़ाह रही है.

Image Credit: shweta.tiwari

'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर में चमकी श्वेता

श्वेता तिवारी स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर में फेमस हो गईं. प्रेरणा के किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई.

Image Credit: shweta.tiwari

हॉट और बोल्ड फिजिक की अवतार हैं श्वेता

दो बच्चों की मां होने के बाद भी श्वेता तिवारी अपने शानदार फिटनेस और हॉट अदाकारी से सबका दिल लूट लेती हैं. अक्सर हॉट और बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं.

Image Credit: shweta.tiwari

अपने जलवे से श्वेता करती हैं सबको हैरान

श्वेता तिवारी की फिटनेस का राज आज हर कोई जानना चाहता है. टीवी से मशहूर हुई एक्ट्रेस ने अपने जलवे से सभी को हैरान कर दिया है.

Image Credit: shweta.tiwari

उम्र के साथ बढ़ रही है एक्ट्रेस की जवानी

श्वेता ने 1999 में 'कलीरें' नाम के धारवाहिक से कदम रखा था. एक्ट्रेस आज भी अपनी शानदार फिजिक और बॉडी लैंग्वेज से सबका ध्यान खींच लेती हैं.

Image Credit: shweta.tiwariKaran Johar ने की 'K