इस फोटो में साराअपने स्कूल में बैठी नजर आ रही है. कैमरे की ओर वह शरारत भरी नजरों से क्यूट स्माइल दे रही हैं.
ये फोटो सारा ने पिता सैफ अली खान को फादर्स डे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
ये फोटो भी सारा ने फादर्स डे विश करते हुए शेयर की थी. इसमें सारा बड़ी-सी बिंदी लगाए हैं और सैफ अली खान से बातें कर रही है.
ये फोटो सारा ने वर्ल्ड सिबलिंग डे पर शेयर की थी. इसमें सारा का भाई इब्राहिम भी उनके साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं.
इस फोटो में सारा अपनी मां अमृता सिंह, पिता सैफ अली, भाई इब्राहिम के साथ नजर आ रही है. सारा के बचपन की ये फोटो परफेक्ट फैमिली फोटो है.
इस फोटो में सारा डॉल जैसी लग रही है. ये भी सारा ने फादर्स डे के मौके पर सारा ने शेयर की थी. इस फोटो में इब्राहिम को लोगों ने तैमूर से कंपेयर किया.
ये फोटो सारा की बुआ सबा अली खान पटौदी ने शेयर की थी, जिसमें मां-बेटी के प्यार और अहसास की झलक दिख रही है.
सारा अली खान की ये पोटो छोटे पर स्कूल में परफॉर्मेंस करने के दौरान की है, जिसमें वह राजस्थानी ड्रेस में बहुत क्यूट लग रही हैं.