Happy Birthday Sara: जन्मदिन पर देखिए सारा की बचपन की फोटो

By Editorji News Desk
Published on | Aug 12, 2023

सारा की स्कूल की फोटो

इस फोटो में साराअपने स्कूल में बैठी नजर आ रही है. कैमरे की ओर वह शरारत भरी नजरों से क्यूट स्माइल दे रही हैं.

Image Credit: Instagram

पापा को विश करते हुए फोटो

ये फोटो सारा ने पिता सैफ अली खान को फादर्स डे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.

Image Credit: Instagram

पापा को समझाती सारा

ये फोटो भी सारा ने फादर्स डे विश करते हुए शेयर की थी. इसमें सारा बड़ी-सी बिंदी लगाए हैं और सैफ अली खान से बातें कर रही है.

Image Credit: Instagram

भाई के साथ सारा

ये फोटो सारा ने वर्ल्ड सिबलिंग डे पर शेयर की थी. इसमें सारा का भाई इब्राहिम भी उनके साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं.

Image Credit: Instagram

कंप्लीट फैमिली फोटो

इस फोटो में सारा अपनी मां अमृता सिंह, पिता सैफ अली, भाई इब्राहिम के साथ नजर आ रही है. सारा के बचपन की ये फोटो परफेक्ट फैमिली फोटो है.

Image Credit: Instagram

भाई और पिता के साथ सारा

इस फोटो में सारा डॉल जैसी लग रही है. ये भी सारा ने फादर्स डे के मौके पर सारा ने शेयर की थी. इस फोटो में इब्राहिम को लोगों ने तैमूर से कंपेयर किया.

Image Credit: Instagram

अमृता के साथ सारा

ये फोटो सारा की बुआ सबा अली खान पटौदी ने शेयर की थी, जिसमें मां-बेटी के प्यार और अहसास की झलक दिख रही है.

Image Credit: Instagram

राजस्थानी लुक में सारा

सारा अली खान की ये पोटो छोटे पर स्कूल में परफॉर्मेंस करने के दौरान की है, जिसमें वह राजस्थानी ड्रेस में बहुत क्यूट लग रही हैं.

Image Credit: InstagramRead more