Happy Birthday Saira: सायरा बानो की लव स्टोरी के किस्से

By Editorji News Desk
Published on | Aug 23, 2023

12 साल की उम्र में हुआ प्यार

सायरा बानो ने दिलीप कुमार को 12 साल की उम्र में ही दिल दे दिया था. फिल्म 'आन' में दिलीप की फैन हो गईं थी. उनकी दिवानगी के बारे में पूरा घर जानता था.

Image Credit: Instagram

रब से मांगती थी ये दुआ

सायरा ने बताया कि दिलीप की चाहत में वे भी बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थी, जिससे दिलीप के करीब आ पाए. तो ईश्वर से बड़ी एक्ट्रेस बनने की दुआ मांगती थी.

Image Credit: Instagram

उर्दू और सितार सीखा

दिलीप को उर्दू और सितार बहुत पसंद था. लंदन में पढ़ाई करने के बाद सायरा ने भारत आकर दिलीप साहब के लिए उर्दू भाषा सीखीं और सितारा बजाना सीखा.

Image Credit: Instagram

पास में बनवाया बंगला

सायरा ने दिलीप के घर से 2 बंगले बाद अपना बंगला बनवाया. हाउस वॉर्मिंग पार्टी में मां ने सायरा को बिना बताए दिलीप कुमार को इन्वाइट किया. उनका आना सायर

Image Credit: Instagram

कहते थे छोटी हिरोइन

दिलीप इस बात को लेकर कॉन्शियस थे कि छोटी-सी लड़की के साथ हीरो का काम कैसे करूं? जब 'राम और श्याम' के लिए मिले, तो सायरा से कहा- तुम तो लवली वुमन हो गई

Image Credit: Instagram

8 दिन किया डेट

दोनों ने 8 दिन तक डेट किया. फिर सायरा के 22वें बर्थडे पर दिलीप ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया. जिसके जवाब में घर वालों ने तुरंत हां कह दिया.

Image Credit: Instagram

दिलीप कुमार से शादी

एक्ट्रेस कम उम्र में मशहूर एक्ट्रेस बन गई थीं. फिर 22 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दिलीप कुमार से शादी कर ली थी. तब दिलीप 44 साल के थे.

Image Credit: InstagramRead More