सायरा बानो ने दिलीप कुमार को 12 साल की उम्र में ही दिल दे दिया था. फिल्म 'आन' में दिलीप की फैन हो गईं थी. उनकी दिवानगी के बारे में पूरा घर जानता था.
सायरा ने बताया कि दिलीप की चाहत में वे भी बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थी, जिससे दिलीप के करीब आ पाए. तो ईश्वर से बड़ी एक्ट्रेस बनने की दुआ मांगती थी.
दिलीप को उर्दू और सितार बहुत पसंद था. लंदन में पढ़ाई करने के बाद सायरा ने भारत आकर दिलीप साहब के लिए उर्दू भाषा सीखीं और सितारा बजाना सीखा.
सायरा ने दिलीप के घर से 2 बंगले बाद अपना बंगला बनवाया. हाउस वॉर्मिंग पार्टी में मां ने सायरा को बिना बताए दिलीप कुमार को इन्वाइट किया. उनका आना सायर
दिलीप इस बात को लेकर कॉन्शियस थे कि छोटी-सी लड़की के साथ हीरो का काम कैसे करूं? जब 'राम और श्याम' के लिए मिले, तो सायरा से कहा- तुम तो लवली वुमन हो गई
दोनों ने 8 दिन तक डेट किया. फिर सायरा के 22वें बर्थडे पर दिलीप ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया. जिसके जवाब में घर वालों ने तुरंत हां कह दिया.
एक्ट्रेस कम उम्र में मशहूर एक्ट्रेस बन गई थीं. फिर 22 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दिलीप कुमार से शादी कर ली थी. तब दिलीप 44 साल के थे.