Happy Birthday, Mahima Chaudhry: एक्ट्रेस को लेकर रोचक बातें

By Editorji News Desk
Published on | Sep 13, 2023

'परदेस' थी महिमा चौधरी की डेब्यू फिल्म

एक्ट्रेस महिमा चौधरी 'परदेस' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था.

Image Credit: IMDb

एक्सीडेंट ने महिमा का करियर किया तबाह

'दिल क्या करे' की शूटिंग पर जाते समय महिमा की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पूरे चेहरे पर कांच के 67 टुकड़े घुस गए थे.

Image Credit: mahimachaudhry1

लिएंडर पेस से ब्रेकअप ने महिमा का दिल तोड़ा

3 सालों तक लिएंडर पेस को डेट करने के बाद उनसे ब्रेकअप ने महिमा चौधरी को तोड़ दिया था. लिएंडर पेस का नाम उस वक्त संजय दत्त की पत्नी जोड़ा जाने लगा था.

Image Credit: mahimachaudhry1

बॉबी मुखर्जी से महिमा ने की थी गुपचुप शादी

लिएंडर पेस से ब्रेकअप के बाद महिमा ने आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली, लेकिन बाद में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक लिए बिना अलग रहते हैं.

Image Credit: mahimachaudhry1

ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से भी गुजरीं महिमा चौधरी

बीते साल महिमा को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, जिसका उन्होंने डट कर मुकाबला किया. फिलहाल वो कैंसर जैसी घातक बीमारी से ठीक हो चुकी हैं

Image Credit: mahimachaudhry1'Jawan': Varun Dhawa